दुनिया का पहला वाणिज्यिक उपग्रह लांच | world's first commercial satellite launch | Current Affairs | The Sky Journal

दुनिया का पहला वाणिज्यिक उपग्रह लांच | world's first commercial satellite launch
Picture Source : www.eutelsat.com

चर्चा में क्यू ? 

हाल ही में दुनिया का पहला वाणिज्यिक उपग्रह, 'युटेलसैट क्वांटम' प्रक्षेपित किया गया है। यह पूरी तरह लचीला और पुनः प्रोग्राम योग्य है। इस उपग्रह को फ्रेंच गुयाना से येरियन 5 रॉकेट द्वारा लांच किया गया है। यह उपग्रह प्रेक्षेपण के लगभग 36 मिनट बाद अपने कक्षा  में स्थापित कर दिया गया।

युटेलसैट क्वांटम उपग्रह के बारे में :

इसका विकास यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ESA) ने साझेदारी परियोजना के तहत उपग्रह ऑपरेटर 'यूटेलसैट' और प्रमुख निर्माता एयरबस के साथ मिलकर किया है। ESA ने इस उपग्रह के प्रक्षेपण से संचार के क्षेत्र में और बेहतर युग की शुरुआत होने की सम्भावना जतायी है।ESA ने अपने बयान में कहा है कि इस उपग्रह को पृथ्वी से 35,000 किलोमीटर ऊपर एक निश्चित पथ में परिक्रमा करते हुए पुन: प्रोग्राम में लाया जा सकता है।चूंकि इसे कक्षा में पुनः प्रोग्राम किया जा सकता है इसलिए यह उपग्रह अपने 15 साल के जीवनकाल के दौरान डेटा ट्रांसमिशन और सुरक्षित संचार की बदलती मांगों को पूरा कर सकता है। साथ ही इसके संकेतों ( Beams) को पुनर्निर्देशित कर गतिमान विमानों और जहाजों ( Ships) पर सवार यात्रियों को real-time सूचना प्रदान की जा सकती है।

कुछ प्रमुख बातें :

■  इस 3.5 टन वजनी क्वांटम मॉडल में आठ संचार बीम हैं।

■ यूटेलसैट के मुताबिक ग्राहक को उपलब्ध कराए गए सॉफ्टवेयर का उपयोग कर कुछ ही मिनटों में ये परिवर्तन किए जा सकते हैं ।

■ इसका मतलब यह हुआ कि यह उपग्रह गतिमान वस्तुओं जैसे विमान,‌ समुद्री जहाज आदि के साथ ही प्राकृतिक आपदा जैसी घटनाओं को भी कवर करेगा।

■ इसके साथ ही यह उपग्रह डिजिटल सुरक्षा पर बढ़ती चिंता और अंतरिक्ष के संभावित हथियारों के गलत इरादों पर नजर रखेगा।

■ यूटेलसैट क्वांटम, पश्चिम अफ्रीका से एशिया तक के एक बड़े भौगोलिक क्षेत्र को अगले 15 वर्ष तक की अवधि के लिए कवर करेगा।


THE SKY JOURNAL

We provides detailed insights on all education and career-related topics and also Stories . The portal brings forth all the major exam-related news, exclusive subject-wise analysis for various exams across India, tips for students and career advice.

Post a Comment

Previous Post Next Post