दुनिया की सबसे ऊँची सड़क बनकर तैयार | BRO Constructs highest Motorable road in the world in Eastern Ladakh | Short Notes

दुनिया की सबसे ऊँची सड़क बनकर तैयार | BRO Constructs highest Motorable road in the world in Eastern Ladakh | Short Notes
Picture Source : Times of India

विश्व की सबसे ऊँची परिवहनयोग्य सड़क का निर्माण लद्दाख में किया गया है।

■ इसका निर्माण सीमा सड़क संगठन (BRO) द्वारा किया गया है।

■ 19,300 फीट की ऊँचाई पर स्थित यह सड़क पूर्वी लद्दाख में उमलिंगला दर्रे से होकर गुजरती है।

■ इस परियोजना की शुरुआत वर्ष 2017 में की गयी थी।

■ इस सड़क का निर्माण हिमांक परियोजना के तहत किया गया है।

■ यह सड़क सामरिक रूप से भी महत्वपूर्ण है क्योंकि सड़क से जुड़े गाँव भारत-चीन सीमा के बहुत करीब हैं।

■ इस सड़क निर्माण के साथ ही भारत ने बोलीविया से सबसे ऊँची सड़क होने का ख़िताब छीन लिया।

■ बता दें कि बोलीविया ने उटुरुंकु (Uturuncu) ज्वालामुखी को जोड़ने के लिए 18,935 फीट की ऊँचाई पर एक सड़क बनाई है।

■ 52 km लम्बी यह ब्लैक-टॉप सड़क पूर्वी लद्दाख के चुमार सेक्टर के कई महत्त्वपूर्ण शहरों को जोड़ती है।

■ इस सड़क का निर्माण माउंट एवरेस्ट के आधार शिविरों की तुलना में अधिक ऊँचाई पर किया गया है। 

■ जिसमें नेपाल में दक्षिण आधार शिविर 17,598 फीट और तिब्बत में उत्तरी आधार शिविर 16,900 फीट पर है।

यह सड़क सियाचिन ग्लेशियर की तुलना में काफी अधिक ऊँचाई पर बनाई गयी है; जो 17,700 फीट की ऊँचाई पर स्थित है।

■ यह सड़क लेह से चिसुमले और डेमचोक को जोड़ने हेतु सीधा वैकल्पिक मार्ग भी प्रदान करती है।

■ यह लद्दाख में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ वहां के निवासियों की सामाजिक आर्थिक स्थिति को भी मजबूती प्रदान करेगी।

THE SKY JOURNAL

We provides detailed insights on all education and career-related topics and also Stories . The portal brings forth all the major exam-related news, exclusive subject-wise analysis for various exams across India, tips for students and career advice.

Post a Comment

Previous Post Next Post