यह फॉन एवं चिनूक की तरह ही एक गर्म व शुष्क पवन है, जो शीतकाल में उत्पन्न होती है। यह दक्षिण अफ्रीका के आंतरिक पठार से तटीय क्षेत्रों की ओर बहती है। इसके कारण तापमान में वृद्धि होती है तथा सापेक्षिक आर्द्रता कम हो जाती है।
Tags:
Question & Answer