जम्मू-कश्मीर में काजीगुंड से बनिहाल को जोड़ने वाली सुरंग का काम पूरा हो गया है। इसे ट्रायल के लिए खोल दिया गया है। यह सुरंग सभी मौसमों में खुली रहेगी।
काजीगुंड बनिहाल सुरंग की विशेषताएं :
■ 8.5 KM लंबी इस सुरंग की समुद्र तल से ऊँचाई 5800 फीट है।
■ इस सुरंग को 'प्रगति का हाईवे' नाम दिया गया है। बेहतरीन इंजीनियरिंग के लिए चर्चित इस सुरंग का इस्तेमाल जवाहर सुरंग की जगह किया जाएगा।
■ इस सुरंग के बनने से अब जम्मू और कश्मीर के बीच की दूरी करीब 16 किलोमीटर घट जाएगी। साथ ही यात्रा समय में करीब डेढ़ घंटे की कमी आएगी।
■ काजीगुंड-बनिहाल सुरंग को Build, Operate and Transfer (BOT) सिस्टम के आधार पर बनाया गया है।
■ इसे एक एग्जॉस्ट सिस्टम से जोड़ा गया है ताकि गैस को हटाकर ताज़ी हवा को सर्कुलेट किया जा सके। सुरंग में 124 जेट पंखे, 234 आधुनिक सीसीटीवी कैमरा और फायरफाइट सिस्टम लगाए गए हैं।