सबसे पहले हम देखते हैं आर्थिक संकलन कांग्रेस vs भाजपा
INDIAN GDP GROWTH RATE
कांग्रेस का समयकाल :
2004 - 7.92% 2005 - 7.92%
2006 - 8.00% 2007 - 7.60%
2008 - 3.09% 2009 - 7.86%
2010 - 8.50% 2011 - 5.24%
2012 - 5.46% 2013 - 6.39%
भाजपा का समयकाल :
2014- 7.41% 2015- 8.00%
2016- 8.26% 2017- 7.04%
2018- 6.12% 2019- 4.2 %
2020- -9.6 %
बहुत सारे लोग ज्यादातर कांग्रेस कहते हैं कि बीजेपी ने GDP growth rate कैलकुलेशन में हेरफेर किया । कांग्रेस के टाइम कैलकुलेशन करने की तरीका सही था पर बीजेपी ने अपने ग्रोथ रेट बढ़ान के चक्कर में जीडीपी के कैलकुलेशन करने की तरीको को ही बदल दिया । तो देखा जाय ये बहुत ही जरूरी टॉपिक है । कुछ डिपरटमेंट कांग्रेस को सही बोल रहे हैं तो कुछ बीजेपी को सही बोल रहे हैं । कांग्रेस ने बीजेपी के कैलकुलेशन करने के तरीको पर सवाल भी उठाया था । पर 2018 आते आते ये मामला भी ठंडा हो गया क्योंकि न्यू कैलकुलेशन से भी भारत के ग्रोथ रेट गिर रही थी तो कांग्रेस ने कैलकुलेशन के तरीकों के बात पीछे छोड़ दी और बीजेपी को इकोनॉमिक में टार्गट करने लगी । इससे अभी तक भारत के लोग कन्फ्यूज है पुराना कैलकुलेशन का तरीका सही था या न्यू कैलकुलेशन का तरीका सही है । तो आप बोलेंगे कोनसी डाटा पर भरोसा करे ? आप वर्ल्ड बैंक के डाटा पर भरोसा कर सकते हैं । क्यूकि ये डाटा वर्ल्ड बैंक अपने हिसाब से जीडीपी कैलकुलेट करती है ।
ग्रोथ रेट की कंप्रेशन की बात करे को आप दोनो को लगभग एक बराबर मान सकते हो । पर मेरे हिसाब से बीजेपी तीन पॉइंट में कांग्रेस से बेहतर है वो तीन पॉइंट हैं Inflation , Scam , Loan distribution ।