Realme ने लंच किया अपना सबसे धांसू फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT । जाने कैसा है ये स्मार्टफोन आपके लिए

Realme GT 5G 

Realme ने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Realme GT 5G ग्लोबली लांच कर दिया है । Realme GT के साथ realme ने डिवाइस जैसे लैपटॉप, टैबलेट और रोबोटिक वैक्यूम क्लिनर के साथ लॉन्च किया । Realme ने पहले ये फोन सबसे पहले मार्च महीने में चीन में लांच कर दिया था जो अभी गलोबली लांच हुई है।Realme GT का मतलब Grand Tourers है । G यानी Grand और T यानी Tourers । बताया ये जा रहा है कि ये फ़ोन xiomi का mi 11 or Sumsung S21 जैसा मोबाइल फोन को टक्कर देगा। रियलमी ने अपना ग्लोबल लांच इवेंट के दौरान कहा कि, जीटी फ्लैगशिप में 3डी लाइट्स रिफ्लेक्टिंग और ग्लास कवर्ड डिजाइन दिया गया है. रियलमी जीटी 5जी ब्लू और सिल्वर कलर में आता है. वहीं इसका वेगन लेदर वर्जन रेसिंग पीले रंग में आता है.


Realme GT 5G की कीमत :


Realme GT 5G के 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत EUR 449 (लगभग 39,850 रुपये) और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत EUR 599 (लगभग 53,170 रुपये) रखी है। Realme GT 5G को फिलहाल चुनिंदा यूरोपियन देशों में उपलब्ध कराया जाएगा। भारत में अभी ये फ़ोन लांच नहीं हुई है।

Realme GT 5G की स्पेसिफिकेशन :


Realme GT 5G डैशिंग ब्लू, डैशिंग सिल्वर और रेसिंग येलो (वीगन लेदर) कलर्स में उपलब्ध होगी । इस फोन में दो वेरिएंट होगी पहला, 8 जीबी रैम और 128 GB रोम ; दूसरा 12 जीबी रैम और 256 जीबी रोम है। इस फोन में ड्यूल नैनो सिम का सपोर्ट के साथ इनबॉक्स एंड्रायड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 पर चलता है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz टच सैंपलिंग रेट के साथ 6.43-इंच फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस फोन में रैम की टेक्नोलॉजी है LPDDR5 ।
 यह फोन स्नैपड्रेगन 888 जैसी फ्लैगशिप चिपसेट के साथ आयेगी । इस फोन में 64 मेगापिक्सल रियर कैमरा , 8 मेगापिक्सल वाइड-एंगल कैमरा और 2 मेगा पिक्सल मैक्रो कैमरा दिया गया है. इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS, USB Type-C और एक 3.5mm हेडफोन जैक का भी सपोर्ट दीया हुआ है। इस फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट का सपोर्ट है । अगर यह फोन की बैटरी की बात की जाय तो इसमे 4500 mAh बैटरी दी गई है जिसके साथ 65 वॉट का चार्जर दीया गया है । ये फ़ोन सिर्फ़ 35 से 40 मिनट में 0-100% चार्ज हो जाएगा। आपको क्या लगता है ये फ़ोन कैसा है हमें कॉमेंट में बताए ।
शुक्रिया !

THE SKY JOURNAL

We provides detailed insights on all education and career-related topics and also Stories . The portal brings forth all the major exam-related news, exclusive subject-wise analysis for various exams across India, tips for students and career advice.

Post a Comment

Previous Post Next Post