Realme 8 फ़ोन में कैमरा को कैसे ठीक करें ? how to fix camera in realme 8 phone ?

Realme 8 फोन के कैमरा के बारे में :

Front Camera 


Realme 8 फोन में फ्रंट में 64 मेरापिक्सल AI क्वाड कैमेरा सेटअप दीया हुआ है । इसमें 8 मेगापिक्सल का Ultra Wide-angle Lens , 2 मेगापिक्सल का माइक्रो लेंस(4cm shooting distance) और 2 मेगापिक्सल का B&W लेंस दीया गया है।

Rear Camera


Realme 8 फोन में 16 मेगापिक्सल(Sony IMX471 Sensor) का इन-डिस्प्ले कैमरा दीया हुआ है ।

Realme 8 फोन में कैमरे का फीचर्स :


1. Starry Mode : 


इस मोड में रात में बिना फ्लैशलाइट से फोटो खींचने से काफ़ी बेहतर फ़ोटो आ जाती है । इस मोड में एक फोटो खींचने के लिए लगभग 4 मिनट का समय लेता है । इस मोड में फोटो खींचने के लिए सबसे पहले आपको अपने कैमरा खोलकर "More" ऑपशन पर जाए । उसका बाद आपको Starry Mode ऑपशन सबसे पहले दिखाई देगी । आप starry Mode ऑपशन पर क्लिक करें । आप जिस ऑब्जेक्ट का फोटो खींचना चाहते हैं उसका सामने फोन को रखकर 4 मिनट तक वेट करें । उसका बाद अपका फोटो प्रोसेसिंग होकर आ जाएगा । आपको बता दे कि आप starry Mode से रात में आसमान में तारों की फ़ोटो ले सकते हैं।

2.Dual Video Mode :


इस फोन में आपको ड्यूल विडियो मोड मिलता है । इसके लिए आपको अपने कैमरा खोलकर "More" ऑपशन पर जाए । उसका बाद आपको Dual Video Mode ऑपशन दिखाई देगा । आप ड्यूल विडियो मोड में आप फ्रंट कैमरा में  10X तक Zoom भी कर सकते हैं। उसके बाद दोस्तों अगर आपको फ्रेम चेंज करना है , जैसे फ्रंट सेल्फी कैमरा सर्कुलर मोड में तो भी रख सकते हैं उसके बाद अगर आप रेक्टेंगल शेप में रखना चाहते हैं आप वो भी रख सकते हैं । आपको सेल्फी कैमरा में ब्यूटी का ऑप्शन भी दिखाई देगी । 

3. SLO-MO :


इस फोन में आपको Slo-mo भी देखने मिलती है । इसके लिए आपको अपने कैमरा खोलकर "More" ऑपशन पर जाए । उसका बाद आपको Slo-Mo ऑपशन दिखाई देगा । इस मोड में 1080 पिक्सल्स तक slo-Mo वीडियो बनाने सकेगें । 1080 p करने के लिए आपको सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करके नीचे स्क्रॉल किजिए । उसका बाद आपको "Slow-Motion Video Resolution" करके एक ऑप्शन आएगा आप वहा क्लिक करके 1080 P करने सकेगें ।

Realme 8 फ़ोन में कैमरा को कैसे ठीक करें ?


Realme 8 फोन का कैमरा में कभी कभी फ़टो में ज्यादा ब्लर, व्हाइटनेस जैसी समस्या आती हैं इसके लिए आप सबसे पहले अपना सिस्टम अपडेट कर ले । इसके लिए आपको अपनी फोन पे सेटिंग ऑप्शन पर जाकर नीचे स्क्रॉल किजिए उसका बाद आपको " software Update " ऑप्शन दिखाई देगी । आप वहा क्लिक करके अपना फ़ोन का software Update कर ले । आपका कैमरा पहले से अच्छा हों जाएगा । उसका बाद आप अपना फोन का होम में आइए। आप कैमरा को 2 से 3 second तक प्रेस किजिए । आपको दो ऑप्शन देखाई देगा आप "app info" पर क्लिक किजिए । उसका बाद आप "Storage Usage " पे क्लिक कीजिए। उसका बाद आप क्लियर डाटा कर दीजिए । आपका कैमरा पहले से अच्छा हों जाएगा ।

Read more :

• This August meet Real me 9 pro which is launched soon

THE SKY JOURNAL

We provides detailed insights on all education and career-related topics and also Stories . The portal brings forth all the major exam-related news, exclusive subject-wise analysis for various exams across India, tips for students and career advice.

Post a Comment

Previous Post Next Post