Realme 8 फोन पे पाय 1000 रूपए का discount । 1000 rs off on Realme 8 | Flipkart offer । जानिए Realme 8 ka specifications , खरीदना चाहिए या नहीं

Realme 8 पर पाए 1000 रूपए का discount :

16 June तक आप realme 8 फोन पर पा सकते हैं 1000 रूपए का इंस्टैंट डिस्काउंट । Flipkart पे चल रहा है Big Saving Days । इस सेल में आपको realme 8  खरीदने पर 1000 रूपए का डिस्काउंट  । इसके लिए आपको सिर्फ Flipkart पे जाकर realme 8 सर्च कीजिए । 
अगर आप 16 जून तक realme 8 खरीदते है तब आपको देखने मिलेगी 1000 रूपए का डिस्काउंट । Realme 8 जिसका कीमत है -
4GB / 128 GB - 14999
6GB/ 128 GB -  15999
8 GB/ 128 GB-  16999

लेकिन ऑफर में मिल रही है सिर्फ़ -
4GB / 128 GB - 14999 13999
6GB/ 128 GB -  15999 14999
8 GB/ 128 GB-  16999 15999

कैसा है Realme 8 स्मार्टफोन ?


Realme 8 स्मार्टफोन Realme की तरफ से एक काफ़ी अच्छी स्मार्टफोन है । इस फोन में काफी कम दाम में आपको Super AMOLED display 60 Hz और आपको helio G95 जैसी फ्लैगशिप gaming prossesor देखनी मिलती है । इसमें आपको in Box Android 11 देखनी मिलती है और इसमें realme का लेटेस्ट UI "Realme UI 2.0 " देखने मिलती है  जिसमे काफ़ी स्मूथ UX देखने मिलती है । यह फोन in display fingerprint देखने मिलती है जो काफी बेहतर है ।  यह realme के तरफ से आने वाली काफी Slim phone है ।

Realme 8 का specifications -


IN THE BOX :


Realme 8 में in the box आपको smartphone , Adapter (5v/6A) , USB Cable (Type C) , SIM card tool , Screen Protect Film , Case , booklet , warranty card देखने को मिलती है।

VARIENT :


Realme 8 में तीन वेरिएंट देखने को मिलती है :
1) 4 GB RAM / 128 GB ROM
2) 6 GB RAM / 128 GB ROM
3) 8 GB RAM/ 128 GB ROM

DISPLAY :


Realme 8 में 6.4 inch (16.26 Cm) का Full HD+ Super AMOLED display मिलती है । इसकी ब्राइटनेस लेवल भी काफी अच्छी है। आपको  outdoor और indoor में ब्राइटनेस में कोई भी दिक्कत नहीं होगी ।

BATTERY :


इसमें आपको 5000 mAh बैटरी मिलती है । और आपको 30 watt का Dart charger देखने मिलती है । इससे अपका फोन लगभग 1 घंटा में फुल चार्ज हो जाएगा । 

PROCESSOR : 


इसमें Media tek Helio G95 prossesor देखने मिलती है। ये गेमिंग के लिए काफी फ्लैगशिप प्रोसेसर है । आप इस फोन में lag Free स्मूथ गेमिंग एक्सपीरियंस मिलेगी । और डेली यूज में भी आपको कोई भी दिक्कत देखने नहीं मिलेगी ।

CAMERA :


Primary camera -


इसमें आपको 64+8+2+2 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेटअप मिलेगा । इसमें indoor , outdoor में काफी अछी फोटो देखने मिलेगी । इस कैमरा में नाइट मोड में भी काफी अछी फोटो आयेगी ।

Front camera-


इसमें आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगी जिसमे काफ़ी अच्छी सेल्फी आ जाती है।

DIMENSIONS :


चौड़ाई : 73.9 mm
लंबाई :  160.6 mm
डेप्थ : 8mm
वजन : 177 ग्राम



 

THE SKY JOURNAL

We provides detailed insights on all education and career-related topics and also Stories . The portal brings forth all the major exam-related news, exclusive subject-wise analysis for various exams across India, tips for students and career advice.

Post a Comment

Previous Post Next Post