IGNOU NEW UPDATES
सबसे पहले जो लोग अभी तक re -registration नहीं करवाया है तो वो लोग जल्द ही re -registration कर लीजिए । re -registration का लास्ट डेट 15 जून है । अपलोग इससे पहले re-registration कर लीजिए। एवं जो लोग अभी तक एक्जाम फॉर्म भी नहीं भरे हैं वो लोग जल्द ही एग्जाम फॉर्म सबमिट कर लीजिए । आपलोग कॉमेंट करके बताएं re-registration और एग्जाम फॉर्म की लास्ट डेट बढ़ना चाहिए या नहीं ।
एक बहुत ही बड़ी सवाल जो काफ़ी विद्यार्थियों के मन में है । क्या IGNOU (इग्नू) सभी को promote (प्रमोट) करने वाले हैं या नहीं, क्या फिरसे promote (प्रमोट) होकर बिना परिक्षा के पास होंगे या परीक्षा देना परेगा?
इग्नू ने हेलो इग्नू काउंसिल सेशन में यह भी कहा है "बहुत कम लर्नर्स है जो यह कह रहे हैं की हमे प्रमोट कीजिए , और बहुत लर्नर्स पूछ रहे हैं एग्जाम कब होगा " इसका एक छोटा सा विडियो क्लिप नीचे दिए हुआ है।
आपको क्या लगता है एग्जाम होना चाहिए या नहीं हमे कॉमेंट में बताए ।
"Video credit IGNOU"
IGNOU (इग्नू) का सभी ऑफिस , Regional सेंटर , स्टडी सेंटर 50% कर्मचारी के साथ खुल गया है । अपलॉग अपना असाइनमेंट स्टडी सेंटर पे सबमिट कर सकेंगे । स्टडी सेंटर जाने से पहले एकबार स्टडी सेंटर को कॉल जरूर कर लीजिएगा आपका स्टडी सेंटर खुला है या नहीं ।
Term End Examination December 2020 का रिजल्ट कुछ अपडेट कर दिया गया है । आप यहां से चेक कीजिए । Click here
क्या आपका रिजल्ट अपडेट हुआ है या नहीं , हमे कॉमेंट में बताए ।