IGNOU के कुछ बड़े नोटिफिकेशन(10 जून 2021)

1) दिल्ली रीजनल सेंटर 1 पे BPCL007, BPCL008 कोर्स के स्टूडेंट्स के लिए आनलाइन प्रेक्टिकल काउंसलिंग सेशन conduct किया गया है । 
2) Term End Examination December 2020 का कुछ रिजल्ट अपडेट किया गया है । जिस भी कैंडिडेट को रिजल्ट का wait था वह लोग रिजल्ट जल्दी चैक करे ।

3) इग्नू से यह खबर आई है की जून 2021 एग्जाम का एग्जाम फॉर्म सबमिट करने की डेट 30 जून तक एक्सटेंड की जा सकती है । कुछ ही दिनों में इसका अपडेट ऑफिशियल वेबसाइट पर पुष्टि कर दी जाएगी । अगर अपने examination फॉर्म सबमिट कर दी है तो एकबार स्टेट्स जरूर चैक करे ।

4) Re-registration करने की लास्ट डेट 15 जून 2021 हैं । जो लोग अभी तक re-registration नहीं किया है वे लोग जल्दी re-registration करवा लीजिए।

5) असाइनमेंट/प्रॉजेक्ट / जर्नल इंटरशिप सबमिट करने की लास्ट डेट 15 जून है । आपलॉग जल्द ही असाइनमेंट सबमिट कर दीजिए । सभी रीजनल सेंटर ऑनलाइन असाइनमेंट सबमिट करने की गाइडलाइन दी  है अगर आप अपना असाइनमेंट ऑफलाइन सबमिट करना चाहते है तो आप अपना स्टडी सेंटर पे सबमिट कर दीजिए । स्टडी सेंटर जानें से पहले एकबार स्टडी सेंटर के कॉन्टैक्ट नंबर पर जरूर कॉल करके पूछ लीजिएगा ।

THE SKY JOURNAL

We provides detailed insights on all education and career-related topics and also Stories . The portal brings forth all the major exam-related news, exclusive subject-wise analysis for various exams across India, tips for students and career advice.

Post a Comment

Previous Post Next Post