अगर अपके पास एक पुराना फोन है तो आप अपना फ़ोन को CCTV कैमरा बना सकते है । इससे आप अपने , घर, पेट , बेबी का निगरानी कर सकते है ।
अपने फोन को CCTV camera कैसे बनाए ?
सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर पे जाकर Alfred video home surveillance camera/baby monitor सर्च कीजिए । उसका बाद आप उस एप को आपके पुराने फ़ोन और नए फ़ोन दोनों पर इंस्टॉल कर लीजिए ।
उसका बाद आपको पुराने और नए दोनों ।फ़ोन पर इस एप पर लॉगिन करना पड़ेगा । उसका बाद एक ऑपशन आयेगा आपको इस alfred camera को किस लिऐ यूज करना है ? । आपको ढेर सारी ऑपशन दिखाई देगा जैसे ही 'Pet Monitor','Baby Monitor','Business use','Away for a trip','Home Security','caregiving','Kid Monitor','other' जैसी ऑपशन आयेगी , आपको जिस पर्पोज के लिऐ यूज करना है आप उसे सिलेक्ट कर लिजिए ।
उसका बाद आपको एक ऑपशन दिखाई देगा Camera, Viewer । आपको old phone पे कैमरा सिलेक्ट करना है और न्यू फोन में व्यूअर select करना है।
उसका बाद आपका ओल्ड फोन में कैमरा ऑन हों जाएगा । आपको मोशन डिटेक्टर , उस फोन को आप चार्ज पे लगाकर जहां रखना चाहते हैं वहा रख सकते हैं और न्यू फोन पे आपका ओल्ड फोन कनेक्ट होने के बाद आप अपना न्यू फोन पे देखने पाएंगे ।
Tags:
Technology