कोलकाता : आज कोलकाता एयरपोर्ट पर विमान लेंडिंग के वक्त जोरदार झटका लगा जिससे आठ यात्री जख्मी हो गए बाकी सब यात्री सुरक्षित है । आठ यात्री में से तीन लोगो को गंभीर चोट आई है ।
विमान मुंबई से कोलकाता पहुंच रहा था उस समय कोलकाता में मौसम अच्छा नहीं था। आंधी-तूफान के साथ बारिश हो रही थी। तेज हवाएं चलने के कारण विमान को लैंडिंग करने में परेशानी हो रही थी। पायलट ने काफ़ी कोसिस कि जिसमे लेंडिंग के वक्त जोरदार झटका लगा और आठ लोग जख्मी हो गए । राहत की बात यह है कि विमान एक बड़ा हादसा से बच गया । गंभीर रूप से घायल तीन लोगो को कोलकाता के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है ।