विशाखापत्तनम : आज सुबह आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम जिले के कोय्यूरु गांव में नक्सलियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गए है । हथियार भी बरामत हुऐ हैं । आंध्र प्रदेश पुलिस के तरफ से बताया ये जा रहा है ये नक्सली प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के सदस्य थे ।
डीजीपी कार्यालय से जारी बयान के अनुसार मम्पा थाना क्षेत्र के तीगलामेट्टा वन क्षेत्र में सुबह के समय भाकपा (माओवादी) और राज्य के नक्सल विरोधी बल ग्रेहाउंड्स के बीच मुठभेड़ हो गई। मौके पर एक एके-47, एसएलआर, एक कार्बाइन, तीन .303 राइफल और एक पिस्तौल भी बरामद किया गया है। फिलहाल सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है ।