BATTELGROUNDS MOBILE INDIA LUNCH DATE
गेम प्ले स्टोर पे अभी प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध हों गया है।अभी कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट से जुड़ी घोषणा नहीं की है. लेकिन सामने आई रिपोर्ट में Battlegrounds Mobile India की लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया गया है । रिपोर्ट के अनुसार Battlegrounds Mobile India प्री-रजिस्ट्रेशन के बाद 18 जून को भारत में डाउनलोड के लिए उपलब्ध होगा. इसके बाद ही यूजर्स इस गेम को डाउनलोड कर सकेंगे. बता दें कि यह गेम केवल एंड्राइड यूजर्स के लिए पेश किया गया है और गूगल प्ले स्टोर पर प्री-रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध है. यूजर्स प्ले स्टोर जाकर इस गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. प्री-रजिस्ट्रेशन करने वाले यूजर्स को कुछ रिवॉर्ड्स भी मिलेंगे.
18 जून को आप प्ले स्टोर से एप डाउनलोड कर सकते हैं । डाउनलोड करने के बाद आपको कुछ रिवार्ड्स मिलेगी जैसे रिकॉन आउटफिट , रिकॉन मास्क मिलेगी । उसके बाद आपको लॉगिन करने के बाद अगर आप के पास पुराना आईडी होगा तो उस आईडी का आपको आपका सारा आउटफिट मिल जाएगी । उसका बाद आप बैटलग्राउंडस मोबाइल इंडिया का मजा ले पाएंगे ।