भारत में pubg बेन होने के बाद pubg का डेवलपर Krafton ने pubg को नए नाम और नए कलेवर के साथ भारत में लांच कर दिया है । भारत में इस गेम को अब BATTLEGROUNDS MOBILE INDIA (BGMI) के नाम से लंच किया गया है । गेम अभी Early Access में उपलब्ध है । गेम में अभी कुछ बग्स है इसलिए अभी टेस्टर वर्सन लांच हुई है । कुछ दिन बाद इसका फुल वर्जन लॉन्च हों जाएगा ।
आप ऐसे कर सकेगें Early Access डाउनलोड
Click here
सबसे पहले आपको इस लिंक को क्लिक करके बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के वेबसाईट पर जाना है । उसका बाद टेस्टर बटन पर क्लिक करना है । उसका बाद प्ले-स्टोर पे जानें का लिंक मिलेगा । आप प्ले स्टोर जाकर early Access डाउनलोड कर सकेंगे ।