Youtube Creator Award
YouTube पे किसिका 100 K सब्सक्राइबर हों जाता है तो उसे YouTube के तरफ से "Silver Play Button" दिया जाता है । ये 'silver Play Button' 92% निकेल , 5% कार्बन , 2.5% जिंक और 0.5% कुछ अन्य मेटेल में।
2. Gold play Button
1 Million सब्सक्राइबर हो जाने पर यूट्यूब को यूट्यूब के तरफ से "Gold play Button " दिया जाता है । ये प्ले बटन गोल्ड-प्लेटेड ब्रास से बना हुआ होता है ।
3. Diamond Play Button
यूट्यूब पर 10 मिलियन subscriber हो जानें पर यूट्यूबर को यूट्यूब के तरफ से "Diamond Play Button" दिया जाता है । ये सिल्वर प्लेटेड मेटल इनसेट्स से बना होता है जिसमें एक बड़ा क्रिस्टल होता है ।
4. Coustom Creator Award
यूट्यूब पर 50 मिलियन subscriber हो जानें पर यूट्यूबर को यूट्यूब के तरफ से उसे " Coustom Creator Award " मिलता है । ये Youtube उस क्रिएटर के लोगो का कॉस्टोमाइज्ड करके बनाया हुआ रहता है । ये अवार्ड सबसे पहले "piwdiepiy" को 2016 में मिला था । Piwdiepiy ने इस अवार्ड का नाम " द रूबी अवार्ड" रखा था लेकिन इसका यूट्यूब के तरफ से आधिकारिक नाम कस्टम क्रिएटर अवार्ड ही है । ये अवार्ड अभी तक सिर्फ़ 23 क्रिएटरो को मिला हैं उनमें कुछ भारतीय भी शामिल है। T-series को ये अवार्ड सितंबर 2018 को मिला था ।
5. Red Diamond Creator Award
अब बारी आता है यूट्यूब पर 100 million Subscriber होने से क्या मिलता है? तो हम आपको बता दें यूट्यूब पर 100 million subscriber होने पर यूट्यूब के तरफ से क्रिएटर को "Red Diamond Creator Award " मिलता आर । ये अवार्ड अभी तक सिर्फ़ चार यूट्यूब चैनल को मिला हैं । एक हमारे देश भारत में 'T-Series'(29मई ,2019) , दुसरा 'piwdiepiy'(25 अगस्ट, 2019) , तीसरा "Cocomelon"(12 दिसंबर, 2020) और चौथा "SET India"( 28 मार्च , 2021) को मिला है ।