कोलकाता : बंगाल में फिर दोबारा कोरोना से जुड़ी पाबंदियां 1जुलाई तक बढ़ा दी गई है । पहले पाबंदिया 15 जून तक था लेकिन आज पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री श्रीमती ममता बनर्जी ने ये पाबंदिया 1 जुलाई तक बढ़ा दिया है । इस दौरान ये स्वाभाविक है सभी जरूरी परिसेबा चालु रहेगा।
ममता बनर्जी ने कहा सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक सभी बेसरकारी दफ्तर 25% कर्मचारी के साथ काम करने अनुमति दी ।
सीएम ने कहा सुबह 7 से 11 बजे तक खुली रहेगी बाजार। अगली बार के जैसा ही सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुली रहेगी सभी बैंक ।
सीएम ने दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक रेस्टुरेंट , हॉटल खोलने की अनुमति दी लेकिन एकबार सिर्फ़ 50% ग्राहोको कि अनुमति है।
सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे तक खुली रहेगी शॉपिंग मॉल सिर्फ़ 30% ग्राहकों को अंदर जानें की अनुमति।
सिनेमा हॉल, जिम , स्पा 1 जुलाई तक बंद रहेगी।
लोकल ट्रेन, बस भी अगले आदेश बंद रहेगी ।